पहली बार इजरायल ने गाजा की मदद के लिए खोला रास्ता।


For the first time Israel opened the way to help Gaza.

हमास के खिलाफ जंग में हजारों फिलिस्तीनियों की मौत के बाद पूरे दुनिया की आलोचना झेल रहे इजरायल ने पहली बार गाजा के लोगों पर दया दिखाई है। रविवार को इज़रायल ने गाजा निवासियों तक दवा, भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए ईजरायल-गाजा-मिस्र की त्रिपक्षीय सीमा पर स्थित केरेम शालोम क्रॉसिंग को खोल दिया था। खबर के अनुसार, इस समय बंधकों की रिहाई पर भी इजरायल और हमास के बीच बातचीत चल रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen