100 वर्ष में पहली बार स्पीकर के चुनाव के लिए सदन में दूसरे राउंड की बैलेट वोटिंग होगी। अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी स्पीकर का चुनाव जीतने में असफल रहे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को हुई पहले राउंड की वोटिंग में केविन मैककार्थी को 19 वोट मिले। तो वही दक्षिणपंथी के सांसद एंडी बिग्स को 10 वोट और ओहियो सांसद जिम जॉर्डन को कुल 7 वोट मिले।
100 वर्ष में पहली बार होगी स्पीकर चुनाव की दूसरी बैलेट वोटिंग।
