बाढ़ के चलते चीन में अनाज का संकट


Food crisis in China due to flood

पहले जलवायु परिवर्तन की वजह से सूखा और गर्मी की मार और अब चीन में तूफान डोकसूरी के कारण भारी बारिश हो रही है. इसके परिणामस्वरूप बाढ़ के पानी से बीजिंग और उसके आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं और चीन के अन्न उत्पादक इलाकों में फसलें बर्बाद हो गई हैं। अब भीषण बाढ़ से बहुत सारे लोग विस्थापित हो चुके हैं और कई लोग लापता हो गए हैं। चीन के उपजाऊ प्रांत हेबई को भी यह समस्या प्रभावित कर रही है, जिसमें सोयाबीन, मक्का और चावल जैसी मुख्य फसलें खतरे में हैं। इससे चीन में अनाज संकट पैदा होने की आशंका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen