उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाया जा रहा है शेयर बाजार में, इन फैक्टर्स तय होगी बाजार की चाल।


Fluing and fluctuations are being estimated in the stock market, these factors will decide the market move.

एनालिस्टों के अनुसार अगले हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स डेटा, होलसेल प्राइस इंडेक्स डेटा, FOMC मिनट्स, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा प्वाइंट्स, क्रूड ऑयल प्राइस और FII इनफ्लो पर बाजार की नजर रहेगी। किसी बड़े ट्रिगर और अनसर्टेन ग्लोबल क्यूज के अभाव में बाजार मजबूद होगा। सब्जियों की ऊंची कीमतों के कारण RBI द्वारा निर्धारित रिटेल महंगाई के 6% की सीमा को पार करने की उम्मीद जताई जा रही है। 10 अगस्त को RBI ने न्फ्लेशन का अनुमान 5.1% से बढ़ाकर 5.4% किया था। साथ ही FY24 की Q2 और Q3 तिमाहियों के लिए आंकड़ों को भी रिवाइज कर दिया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen