तमिलनाडु में जारी बाढ़ का कहर, दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में किया बदलाव


Flood havoc in Tamil Nadu, Southern Railway changed the route of many trains.

रविवार से ही हिन्द महासागर में केप कोमरिन के पास उठे चक्रवात के कारण तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस वजह से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और तमिलनाडु के तूतूकुड़ी जिले स्थित श्रीवैकुंटम में इसी बाढ़ के कारण 800 रेल यात्री फंसे हुए हैं। तो वही तिरुचेंदूर से चेन्नई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन कल से ही श्रीवैकुंटम में फंसे हुए हैं और रेल लाइन के नीचे से मिट्टी का कटाव हो चुका है  जिससे लोहे की पटरियाँ लटकी हुई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen