नोटों का फिटनेस टेस्ट


Fitness test of notes

अभी तक आपने इंसानों के चेकअप,अनफिट और फिट होने की बातें सुनी होंगी,लेकिन अब रिजर्व बैंक ने नोटों के फिटनेस के लिए 11 मानकों को तय कर दिया है, जिस पर सभी नोटों को खरा उतरना होगा l यह निर्देश रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर संजीव प्रकाश ने शुक्रवार को जारी किए हैं lअब नोटों को नोट सार्टिंग मशीन से नहीं बल्कि उन्हें फिटनेस सार्टिंग मशीनों से होकर गुजरना पड़ेगा l बैंकों को भी इस बात के लिए कड़े निर्देश दिए जा चुके हैं l यह वह 11 मानक है
1) मोटे होने वाले नोट
2) पेपर जैसे मुड़े हुए नोट
3) आकार विकृत नोट
4) धुलेने से बदरंग हुए नोट
5) टेप गोंदिया कागज से चिपकाए हुए नोट
6) दोनों और पूरी तरह गंदे नोट
7) पहचान चिन्हों में विकृति वाले नोट
8) जरा भी फटे हुए नोट
9) छेद वाले नोट
10) दाग वाले नोट
11) चित्रकारी वाले नोट
 अब नोटों को इन सभी मानकों पर खरा उतरना होगा l इसके साथ ही बैंकों को हर 3 महीने में बताना होगा कि कितने मूल्य के नोट अनफिट है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen