फिरोजाबाद : मध्याह्न भोजन योजना को लेकर बीएसए ने 181 स्कूलों को दी हिदायत ।


Firozabad: BSA instructed 181 schools regarding the mid -day meal scheme.

फिरोजाबाद के पौने दो सौ से ज्यादा स्कूल मध्याह्न भोजन योजना के तहत संचालित दैनिक अनुश्रवण प्रणाली पर मध्याह्न भोजन खाने वाले छात्रों की संख्या नियमित रूप से दर्ज नहीं करा रहे हैं। बीएसए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 181 स्कूलों को इस संबंध में सख्त हिदायत जारी की है। यदि फोन के माध्यम से दैनिक अनुश्रवण प्रणाली पर मध्याह्न भोजन करने वाले छात्रों की संख्या का अंकन नहीं हुआ है, तो टोल फ्री नंबर 1800-1800-666 पर कॉल कर दो दिन में लाभांवित संख्या को दर्ज कराने को कहा गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen