छत्तीसगढ़ के एक रेलवे स्टेशन पर फायरिंग, एक यात्री घायल, RPSF जवान की मौत।


Firing at a railway station in Chhattisgarh, injured a passenger, RPSF jawan killed.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक रेलवे स्टेशन पर गोली चलने से एक RPSF जवान की मौत हुई और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है। खबर के अनुसार, सारनाथ एक्सप्रेस में शनिवार करीब सुबह 6 बजे उपनि एसडी डी घोष और उनके साथ चार आरपीएसएफ जवान ड्यूटी पर थे, जहा  रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 1 से उतरने के दौरान एक्सीडेंटल फायर हुआ। जिससे दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी और ऊपर बर्थ में सों रहे यात्री मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लगी। जिसके बाद दोनों को रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, लेकिन RPSF जवान दिनेश चंद्र की हास्पिटल में मृत्यु हो गई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen