चलते प्लेन में लगी आग


Fire in the plane

अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ के चंद मिनिट बाद एक एयरक्राफ्ट में आग लग गई। घटना गुरुवार रात की है। यह प्लेन एटलस एयरलाइंस का बोइंग 747-8 था। पायलट ने फौरन वापस एयरपोर्ट लौटने और लैंडिंग का फैसला किया। ये जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को दी गई। बाद में यह प्लेन लैंड हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह कार्गो एयरक्राफ्ट था। एयर ट्रैवल पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘एयरलाइव’ की रिपोर्ट के मुताबिक- एटलस एयरलाइंस के बोइंग 747-8 ने गुरुवार रात मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया। करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई के दौरान इसके पिछले हिस्से (टेल यूनिट) से चिंगारियां निकलती दिखाई दीं। अंधेरे की वजह से यह बिल्कुल साफ नजर आ रही थीं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen