शनिवार को सुबह करीब 5.15 बजे तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के एक प्राइवेट कोच में आग लग गई है। इस हादसे में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग आग में झुलस गए हैं। यूपी के 63 तीर्थयात्री उस प्राइवेट कोच में सफर कर रहे थे। दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के लिए यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ से भारत गौरव एक्सप्रेस से जुड़कर रवाना हुआ था। खबर के अनुसार कॉफी बनाने के लिए जब स्टोव जलाया तब सिलेंडर में ब्लास्ट होने से यह दुर्घटना हुई है। सुबह 7:15 बजे तक फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया था।
ट्रेन के प्राइवेट कोच में लगी आग, 10 की मौत।
