रविवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 55 में स्थित शराब की दुकान में आग लग गई, जिसमे जल कर पूरी दुकान खाक हो गई। सुबह दुकान से धुआँ निकलने के बाद लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी जिसके पश्चात दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है की आग की वजह से करीब 5 करोड़ रुपयों की शराब जल गई। दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। राहत की बात ये है कि आग की वजह से कोई भी जनहानी नहीं हुई।
शराब की दुकान में लगी आग।
