गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में तोता गली इलाके में भट्टा दूरियाँ जंगल के पास एक आर्मी ट्रक में आग लग गई। हादसे में पाँच जवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की आग लगने के तीन कारण हो सकते है। पहला ब्लास्ट,दूसरा ग्रेनेड अटैक और तीसरा बिजली गिरना, क्यों की जिस जगह ये हादसा हुआ वहा बारिश हो रही थी। बरहाल,सेना इस पूरे मामले की जांच करेगी।
आर्मी ट्रक में लगी आग।
