कुल्लू में बस स्टैंड के करीब लगी आग


Fire closer to bus stand in Kullu

कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर आशुतोष गर्ग के अनुसार बंजर के पुराने बस स्टैंड के करीब भारी मात्रा में आग लग गयी थी। आग सुबह करीब 2:00 बजे के आस पास लगी। जानकारी मिलने पर आग निवेशकों ने तुरंत पहुंचकर उस पर काबू पा लिया। इस आग में 9 दुकानें और 4 घर जल गए। साथ ही आग के चपेट से पास के 5 से 6 घर भी आधे जल गए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen