विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के शेयर की शुक्रवार को लिस्टिंग हुई और यह बाजार में 100% प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर खुला। इसका इश्यू प्राइस 165 रुपये था। यह स्टॉक 27 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसमें सब्सक्रिप्शन स्टेट्स चौथे दिन 43.24 गुना तय हुआ। गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 95.16 गुना का हिस्सा था। इसमें क्यूआईबी बुकिंग 42.74 गुना था और ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी को 952,62,400 शेयर की बोलियां मिली थी।
विन्यास टेक्नोलॉजी ने लिस्टिंग होते 100% प्रीमियम, निवेशकों का पैसा दोगुना हुआ
