दिल्ली में आयोजित समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी को लेकर कई बयान दिया है। उनके अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से भारत ने इसमें तेजी से विकास किया है। कोरोना के बाद भी गरीबों के लिए सोच कर गरीब मुक्ति के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए मोदी सरकार ने कई कठिनाइयों का सामना किया है। गरीबों को आर्थिक सहायता, घर, गैस सिलेंडर, शौचालय और स्वच्छता की सुविधाएं भी प्रदान की।
प्रधानमंत्री करोना काल में भी विकास दर को बनाये रखा: वित्त मंत्री।
