मिस्र में भीषण सड़क हादसा, 35 लोगों की मौत


Fierce road accident in Egypt, 35 people died

मिस्र में एक भयानक सड़क हादसा की खबर आई है, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई और 53 लोग घायल हुए हैं।जानकारी के अनुसार, बेहेरा प्रांत से लगभग 132 किलोमीटर दूर कई वाहनों की टक्कर हो गई। एक कार से तेल रिसाव के कारण कुछ कारों की टक्कर हो गई। सरकारी अखबार अल-अहराम ने बताया कि कई वाहनों में आग भी लग गई। दुर्घटना बेहेरा के पास काहिरा-अलेक्जेंड्रिया रेगिस्तानी सड़क पर हुई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen