दिल्ली के PVC बाजार में लगी भीषण आग


Fierce fire in Delhis PVC market

शनिवार को दिल्ली टिकरी कलान इलाके के PVC बाजार में प्लास्टिक की गोडाउन में अचानक से आग लगने की  खबर सामने आई है। आधिकारिक बयान के मुताबिक समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया । बता दे आग की लिपटे लोगों को कई किलोमीटर तक नज़र आ रही थी जिसे बहुतो ने अपने कैमरे में कैद किया है। सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक किसी प्रकार की क्षति नहीं पाई गई है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen