शनिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे बांग्लादेश के चटोग्राम जिले में एक ऑक्सीजन प्लांट में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस भयानक हादसे में पांच लोगों की मौत हुई और 30 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार इस भीषण आग को बुझाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां की जरूरत पड़ी। आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चला है।
बांग्लादेश के ऑक्सीजन प्लांट में लगी भीषण आग।
