कूनो में मादा चीता ज्वाला ने दिया तीन शावकों को जन्म


Female cheetah Jwala gave birth to three cubs in Kuno

कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई मादा ज्वाला चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है। सभी शावक और मां पूरी तरह स्वस्थ हैं, जिसकी जानकारी  केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कूनो के नए शावक! ज्वाला नाम की नामीबियाई चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है। यह नामीबियाई चीता आशा द्वारा अपने शावकों को जन्म देने के कुछ ही सप्ताह बाद आया है। देश भर के सभी वन्यजीव अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen