12 साल बाद भारत आए FBI डायरेक्टर।


FBI director came to India after 12 years.

अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसी के डायरेक्टर, क्रिस्टोफर रे, सोमवार को भारत आए। वे CBI चीफ प्रवीण सूद से मुलाकात करने के लिए यहां आए। यह पहली बार है जब 12 साल बाद FBI के डायरेक्टर भारत आए हैं। इससे पहले अप्रैल 2011 में तत्कालीन FBI डायरेक्टर रॉबर्ट मुलर भारत आए थे।क्रिस्टोफर ए रे का ये दौरा उस वक्त हो रहा है जब अमेरिका ने भारत पर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। वहीं, एक अमेरिकी संसदीय कमेटी ने भारत को चीन, रूस और ईरान के साथ उन देशों में शामिल किया है जो विदेश में अपने विरोधियों को हत्या कराते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen