शेयर बाजार में तेज़ी, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्री का आईपीओ हुआ ओपन


Fast in stock market, Aerobelex Industry IPO becomes open

शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (22 अगस्त) को मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 56 अंक की तेजी के साथ 65,272 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 24 अंको की बढ़त देखने को मिली, यह 19,417 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही।स्टेनलेस स्टील वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन हो गया है।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 अगस्त से 24 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen