बाढ़ से नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर किसान अब अंबाला के अनाज मंडी में धरना देंगे। इसी मामले को लेकर बलाना गुरुद्वारा में बुधवार को किसानों की महापंचायत हुई। जहा उन्होंने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। अगर धरना विफल रही तो बाद में कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। किसान नेता सुरेश कौथ के अनुसार 24 अगस्त को वह लोग हरियाणा सरकार के साथ मीटिंग करेंगे। साथ ही जब तक शहीद हुए पंजाब के किसान का अंतिम संस्कार नहीं हो जाता और उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक सभी किसान विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
अंबाला में हुई किसानों की महापंचायत, हरियाणा सरकार के साथ बैठक करेंगे किसान।
