पंजाब और मध्य प्रदेश के किसानों को MSP फॉर्मूला लागू होने से होगा घाटा।


Farmers of Punjab and Madhya Pradesh will suffer losses due to the implementation of MSP formula.

एमएसपी पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के किसान एमएसपी लागू करने सहति अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और गेहूं के एमएसपी की गणना के लिए C2+50% फॉर्मूला के लागू होने से पंजाब सहित मध्य प्रदेश के किसानों को लाभ होने की संभावना नहीं है। क्युकी उन्हे मौजूदा फॉर्मूले के तहत भी इतनी ही राशि मिलती है और एमएसपी लागू करने पर सरकार राज्यों में किराए के आधार पर कीमतें तय करेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen