मशहूर गीतकार नासिर फराज का निधन।


Famous lyricist Nasir Faraj dies.

रविवार शाम 6 बजे मशहूर गीतकार नासिर फराज का निधन हो गया है। लम्बे समय से नासिर फराज हृदरोग से पीड़ित थे। मुंबई के नालासोपारा कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शरीर को दफनाया गया। अपने जीवन काल में नासिर फराज ने दिल क्यों मेरा शोर करे, जिंदगी दो पल की, बाजीराव मस्तानी, ये जिंदगी का सफर, तुम मुझे बस यूं ही, मैं हूं वो आसमान, कोई तुमसा नहीं और काबिल हूं जेसे बॉलीवुड के लिए कई शानदार गीत लिखें।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen