फेमस कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की बेटी का पहला जन्मदिन।


Famous couple Debina Banerjee and Gurmeet Chaudhary performed their daughters 1st birthday celebration

 

टीवी के सबसे फेमस कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की बेटी दिविशा पूरे एक साल की हो चुकी है। दोनों ने फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन मनाते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर किया। इस पार्टी में दोनों कपल ने व्हाइट कलर के कपड़े पहने थे और साथ ही अपनी प्रिंस बेटी को भी वाइट कलर का फ्रॉक पहनाया। फोटो में दिविशा  अपने पापा की गोद में दिखाई दे रही है। पार्टी को मजेदार बनाने के लिए देबीना ने बच्चों के लिए काफी ज्यादा खेलने के खिलौने का इंतजाम किया था।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen