टीवी के सबसे फेमस कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की बेटी दिविशा पूरे एक साल की हो चुकी है। दोनों ने फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन मनाते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर किया। इस पार्टी में दोनों कपल ने व्हाइट कलर के कपड़े पहने थे और साथ ही अपनी प्रिंस बेटी को भी वाइट कलर का फ्रॉक पहनाया। फोटो में दिविशा अपने पापा की गोद में दिखाई दे रही है। पार्टी को मजेदार बनाने के लिए देबीना ने बच्चों के लिए काफी ज्यादा खेलने के खिलौने का इंतजाम किया था।