गुरुवार रात मॉस्को से दिल्ली यात्रा कर रही फ्लाइट 232 में अचानक बम होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार 3.20 बजे विमान को आईजीआई रनवे 29 पर उतारा गया। जिसमें 386 यात्री और 16 क्रू सदस्य थे। लेकिन विमान की जांच करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालाकि दिल्ली पुलिस अब भी विमान की जांच में जुटी हैं। कुछ दिन पहले भी ईरान महान एयर विमान में लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोस से बम होने की झूठी सूचना मिली थी।
लगातार मिल रही हैं फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना।
