कर्नाटक के बस कंडक्टर बे जारी किए नकली बस टिकट, राज्य सरकार पर उठे सवाल।


Fake bus tickets issued by bus conductor bay of Karnataka, questions raised on the state government.

बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम के एक बस कंडक्टर का नकली टिकट बनाते और उसे फेंकते हुए विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर के अनुसार, महिला यात्रियों के लिए जारी किए गए शून्य किराया टिकटों को बस कंडक्टर डिवाइस से टिकट प्रिंट करने के बाद फेंक रहा था। इस घटना के सामने आने के बाद कर्नाटक के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भाजपा के विधायक सीएन अश्वथ नारायण का कहना था की यह काम परिवहन मंत्री या फिर मुख्यमंत्री के इशारे पर किया जा रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen