बम बनाने में एक्सपर्ट आतंकी राजौरी एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के हाथों ढेर।


Expert in making bombs, piled by security forces in terrorist Rajouri encounter.

गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों ने राजौरी एनकाउंटर में एक पाक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी की पहचान कारी के रूप में हुई है, जो लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकियों में से एक था और वह आईईडी बनाने में एक्सपर्ट था। साथ ही यह मृतक आतंकी गुफाओं में छिपकर लंबे समय तक आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था। बता दे की राजौरी में स्थित कालाकोट के जंगलों में चल रहे एनकाउंटर में अब तक दो अफसर और 4 सैनिक शहीद हो चुके हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen