एग्जिट पोल:बीजेपी 400 पार या कुछ और है चुनावी समीकरण?


Exit poll: BJP crosses 400 or something else?

आज आखिरी दौर का चुनाव खत्म हो गया है, सभी पार्टियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है और परिणाम 4 जून को आने वाला है.चुनावी समीकरण को लेकर सब पार्टियाँ अपने जितने का दावा कर रही हैं, लेकिन किसके दावे में कितना दम है, 4 जून को पता ही चल जाएगा, लेकिन फिर भी पिछले 2 चुनावों को देख के विशेषज्ञ तो अनुमान लगा ही सकते हैं कि किस का दावा सही है.कांग्रेस का अलग ही दावा है कि I.N.D.I.A गठबंधन चुनाव जीत रहा है भले ही कोई पोल कांग्रेस को 100 सीट देने के लिए तैयार नहीं है.बीजेपी 400 पार के नारे को बुलंद कर रही है लेकिन बहुत ज्यादा लगता है कि ओ सरकार तो बना ही लेंगे क्योंकि उनका पिछला रिकॉर्ड कुछ ऐसा ही है।.चुनावी और राजनीति विश्लेषक प्रशांत किशोर का मानना ​​​​है कि बीजेपी 272 सीट आसानी से पार कर लेगी लेकिंग उनका ये भी कहना है बीजेपी को पिछले चुनाव में मुकाबले इस बार 10-20 सीटों का फ़ायदा  मिल सकता हैIndia TV के अनुसार NDA को 401 सीट मिल सकता है.,news-24 today's चाणक्य के अनुसार एनडीए 400 सीट, ,I.N.D.I.A 107 सीट,ऐक्सिस माइ India ने NDA को 401,I.N.D.I.A 161,आजतक ने भी एनडीए को 401 सीट दिया है इस से लगता है मोदी का नारा साकार हो रहा है अबकी बार 400 पार. 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen