अमृतपाल के ISI के साथ जुड़े होने के मिले सबूत, पुलिस को विदेशी फंडिंग का भी संदेह


Evidence of Amritpal being associated with ISI, police also suspect foreign funding

पंजाब में खालिस्तान आंदोलन को बहुत दिन से हवा दे रहा 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने मेगा अभियान छेड़ रखा है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पंजाब में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक मंगलवार तक बढ़ा दी है। अमृतपाल के आईएसआई के साथ जुड़े होने के भी मिले हैं सबूत और विदेशी फंडिंग के भी संदेह जता रही है पुलिस।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen