रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से कई शहरों के उजड़ जाने के बाद और हजारों की संख्या में हुई मौतों के बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी यह मान लिया है की देश की स्थिति कठिन होती जा रही है। बखमत, वुहलदार और लेमान शहर पर रूसी सेना कब्जे करने की कोशिश कर रही है। ताकि यूक्रेन की महत्वपूर्ण आपूर्ति मार्ग को नियंत्रण कर सके।
यूक्रेन को बचाने की हर संभव कोशिश।
