EV-कंपनियों ने कस्टमर्स को नहीं लौटाए ₹306 करोड़


EV- Companies did not return ₹ 306 crore to customers

देश की टॉप-4 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने कस्टमर्स को अब तक 306 करोड़ रुपए रिफंड नहीं किए हैं। इन कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प इनमें शामिल हैं।कंपनियों पर आरोप है कि FAME-II के तहत सब्सिडी क्लेम करने के लिए कंपनियों ने अपने स्कूटर्स की कीमतों को कम रखा, लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे लिए। यही नहीं कंपनियां बाद में सॉफ्टवेयर अपडेट के नाम पर भी ग्राहकों से पैसे वसूल रही थीं। सब्सिडी नियम के तहत ये कंपनियां चार्जर का अलग से पेमेंट नहीं ले सकतीं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen