एथिक्स कमिटी के चेयरमैन बेहूदा बेशरम हैं: महुआ मोइत्रा


Ethics Committee Chairman Gauda is shameless: Mahua Moitra

संसद में सवाल के लिए पैसे (Cash For Query) मामले में फंसीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर एथिक्स कमेटी पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार 5 नवंबर को बताया कि कमेटी के सवाल घटिया और अप्रासंगिक थे और कमेटी के चेयरमैन को बेहूदा और बेशर्म बताया। मोइत्रा का कहना है कि भाजपा मेरे खिलाफ क्रिमिनल केस बनाने की प्लानिंग कर रही है। मेरे पास कितने जोड़ी जूते जानने के बजाय सीबीआई और ईडी अडाणी पर 13000 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले में FIR करे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen