संसद में सवाल के लिए पैसे (Cash For Query) मामले में फंसीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर एथिक्स कमेटी पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार 5 नवंबर को बताया कि कमेटी के सवाल घटिया और अप्रासंगिक थे और कमेटी के चेयरमैन को बेहूदा और बेशर्म बताया। मोइत्रा का कहना है कि भाजपा मेरे खिलाफ क्रिमिनल केस बनाने की प्लानिंग कर रही है। मेरे पास कितने जोड़ी जूते जानने के बजाय सीबीआई और ईडी अडाणी पर 13000 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले में FIR करे।
एथिक्स कमिटी के चेयरमैन बेहूदा बेशरम हैं: महुआ मोइत्रा
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen