ESAF के आईपीओ ने लिस्ट होते ही दिया 20% का प्रॉफिट


ESAF IPO gave 20% profit as soon as it was list

भारतीय शेयर बाजार में आज एक और कंपनी की एंट्री हुई है और ये एंट्री निवेशकों के लिए पहले दिन ही धमाकेदार रही है. स्मॉल फाइनेंस बैंक यानी ESAF SFB IPO आज दोनों एक्सचेंजों पर यानी BSE और NSE पर लिस्ट हो गया है. इश्यू प्राइस के मुकाबले ये लिस्टिंग 20% प्रीमियम भाव पर हुई है. हालांकि, ग्रे मार्केट में इससे भी ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट होने के संकेत मिल रहे थे.

इसAF SFB के लिए इश्यू प्राइस 60 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. लेकिन, BSE पर आज ये स्टॉक 71.9 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ, जोकि इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 20% प्रीमियम भाव है. वहीं, NSE पर ये स्टॉक आज 71 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen