EPFO ब्याज: PF खातों में जल्द आएगा ब्याज, पूरी रकम पर नहीं मिलेगा ब्याज, जानें क्यों


EPFO Interest: PF accounts will get interest soon, interest will not be available on full amount, know why

EPFO ने वित्त वर्ष 2022-23 में 8.15% ब्याज तय किया है, जो आगस्त तक सभी खाताधारकों के अकाउंट में क्रेडिट होगा. ब्याज के पैसे मासिक आधार पर गणना होते हैं और साल के आखिर में क्रेडिट किए जाते हैं. EPFO के नियमों के तहत, ब्याज की गणना में चालू वित्त वर्ष की आखिरी तारीख के बैलेंस से निकाली गई राशि को घटाकर 12 महीने का ब्याज लगाया जाता है. EPFO ऑनलाइन या SMS के जरिए बैलेंस की जांच करने की सुविधा प्रदान करता है.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen