इंग्लैंड और आयरलैंड के दूसरा वनडे में इंग्लैंड ने की शानदार शुरुआत


England and Ireland have a tough match, second ODI live score.

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के दूसरे वनडे मैच में  इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही है, जिसमे जैक्स और साल्ट ने बल्लेबाजी करते हुए गेम की शुरुवात की थी। साल्ट और क्रॉली को खेल से बाहर करने के लिए यंग ने गेम में दो विकेट लिए और मिडिल ओवर्स में डॉक्रेल ने तीन विकेट लिए, लेकिन स्कोरिंग दर बहुत ही ज्यादा धीमी रही । तो वहीं , इंग्लैंड ने 30 ओवर के बाद 3 विकेट हासिल करके 194 रन बना लिए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen