लिस्टिंग के दिन ही EMS के शेयर ने निवेशकों को दिया 33% से ज्यादा रिटर्न


EMS shares gave more than 33% returns to investors on listing day

शेयर बाजार में EMS Ltd का शेयर गुरुवार को लिस्ट हुआ, जिसके लिए इन्वेस्टर्स को दर्जनों प्रॉफिट मिला। BSE पर शेयर 281.55 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका IPO इश्यू प्राइस 211 रुपए प्रति शेयर था, अर्थात निवेशकों को 33.5% की प्रॉफिट हुई। NSE पर भी शेयर लिस्ट हुआ और इसका IPO अंतिम दिन 76.21 गुना बढ़कर बंद हुआ। EMS Ltd की IPO के माध्यम से 321 करोड़ रुपए जुटाए गए, जिसमें 175 करोड़ रुपए का OFS भी शामिल था। अनिल सिंघवी ने बड़े लिस्टिंग गेन के लिए IPO में निवेश करने की सलाह दी थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen