पहले ही दिन EMS लिमिटेड का आईपीओ 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ


EMS Limited IPO 3.75 times subscribed on the first day

ईएमएस लिमिटेड का आईपीओ आज, शुक्रवार (8 सितंबर) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 12 सितंबर तक खुला रहेगा। पहले दिन ही EMS के IPO को 3.75 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जबकि इसके रिटेल कैटेगरी को 4.82 गुना, QIB को 0.09 गुना और NII को 6.11 गुना सब्सक्राइब किया गया है। EMS लिमिटेड के IPO के लिए कंपनी ने ₹200 से ₹211 की मूल्य श्रेणी का निर्धारण किया है।ये शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर  21 सितंबर को लिस्ट होगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen