मास्को से गोवा जा रहे विमान में बम की सूचना मिलने के बाद आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराया गया। जहां सघन जांच के लिए एनएसजी को भी शामिल किया गया है। पुलिस अधिकारी अशोक कुमार यादव के अनुसार सभी 236 यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, साथ ही लोकल प्रशासन के साथ सभी प्रमुख जांच एजेंसियों से मदद ली जा रही। आपात स्थिति में निपटने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है।
अफवाह के बाद विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग।
