एल्विश यादव से 3 घंटे हुई पूछताछ, रात 2 बजे 7 वकीलों के साथ पहुंचा थाने


Elvish Yadav was questioned for 3 hours, police station reached with 7 lawyers at 2 pm

जहरीले सांप केस में बिग बॉस OTT-2 के विजेता एल्विश यादव मंगलवार रात 2 बजे नोएडा के सेक्टर-20 थाने पहुंचे। एल्विश ने अपने साथ 7 वकीलों की टीम को लाए। थाने परिसर में लगभग 3 घंटे तक एल्विश से पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान एलविश यादव काफी डरा हुआ दिखाई दिये। पूछताछ के दौरान उनसे रेव पार्टी, जहरीले सांप का नशा, सांप तस्कर राहुल से कनेक्शन से जुड़े हुए सवाल पूछे गए। हालांकि, एल्विश ने अधिकांश आरोपों को खंडन किया और कहा कि उसका इससे कोई संबंध नहीं है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen