पूरे श्रीलंका में बिजली गुल, ब्लैक आउट से लोग परेशान।


Electricity failure all over Sri Lanka, people upset due to black out

श्रीलंका में इस वक्त पूरी तरह अंधेरा छाया हुआ है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सिस्टम फेल होने के कारण देशभर में बिजली गुल हो गई है। इस ब्लैक आउट के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। उधर, सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के प्रवक्ता नोएल प्रियंता ने कहा है कि CEB देश भर में बिजली बहाल करने के लिए काम कर रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen