"पनौती" वाले बयान पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस


Election Commission notice to Rahul Gandhi on "Panauti" statement

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को उनके विवादास्पद बयानों के लिए नोटिस जारी किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर बयानबाजी की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मामले में शिकायत की थी। अब चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर इस तरह के असत्यापित आरोप नहीं लगाए जा सकते। दरअसल, राहुल गांधी जनसभा में PM मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे। इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल बोले, 'अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे। लेकिन जनता जानती है।'

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen