चीनी वैज्ञानिकों ने खोजे आठ नए वायरस, जानिए ये कितने खतरनाक ।


Eight new viruses were discovered by Chinese scientists, know how dangerous this virus can be.

दुनियाभर में कहर बरसाने वाले कोरोना वायरस पर अब तक पूरी तरह से काबू भी नहीं पाया जा सका और इसी बीच चीन के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक द्वीप पर आठ नए वायरस की खोज कर ली है। वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के अनुसार, रिसर्च के दौरान मिले नए वायरस में से एक कोरोना वायरस के समान परिवार से था। बाकी दो नए पेस्टी वायरस पीले बुखार और डेंगू से संबंधित है और एक एस्टो वायरस पेट में कीड़े जैसे संक्रमण का कारण बन सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen