हमास और इजराइल की जंग को आज 10वां दिन हो चुका है। इजराइल के गाजा से लोगों को निकाला तो जा रहा है, लेकिन यहां से निकाले जाने के बाद गाजा के लोगों को शरण लेने की जगह नहीं मिल रही है। रविवार को इसी मुद्दे को लेकर प्रेसिडेंट अब्देल फतेह अल सीसी की अध्यक्षता में इजिप्ट सरकार की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग हुई थी। जिसके बाद इजिप्ट के प्रेसिडेंट ने यह साफ कह दिया है की गाजा के लोगों को पनाह देकर वह अपने देश की सुरक्षा के साथ कोई खिलवार नहीं करेंगे।
गाजा के लोगों को पनाह देकर अपने देश की सिक्योरिटी के साथ समझौता नहीं करेगा इजिप्ट।
