एडटेक यूनिकॉर्न UpGrad ने जुटाई 225 मिलियन डॉलर की फंडिंग, वैल्यूएशन बढ़कर हुई दोगुनी


Edtech Unicorn Upgrad raised funding of $ 225 million, valuation increased to double,

हाल ही में रॉनी स्क्रूवाला की एजुकेशनल टेक्नोलॉजी एडटेक यूनिकॉर्न UpGrad ने 17.56 अरब रुपये यानी 225 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है, जिसके बाद UpGard की वैल्यूएशन बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक UpGard की वैल्यूएशन 2.25 बिलियन डॉलर यानी 1.76 खरब रुपये तक पहुंच गई है। अपग्रेड के निवेशकों मे जेम्स मर्डोक की लूपा सिस्टम्स, अमेरिकी टेस्टिंग एवं  असिस्टेंट प्रदाता एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस, लक्ष्मी मित्तल के फैमिली ऑफिस और सुनील भारती मित्तल भी शामिल हो गए हैं, इसी के साथ ही निवेश मे तेमसेक होल्डिंग्स जैसे अपग्रेड के मौजूदा निवेशकों ने भागीदारी की है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen