वन घोटाले मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के घर ईडी की रेड।


EDs Red of EDs house of former Punjab minister Sadhu Singh Dharmasot in the forest scam case.

आज सुबह पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के घर पर ईडी ने छापेमारी की। खबर के अनुसार, छापेमारी के दौरान साधु सिंह घर पर नहीं थे और तब टीम ने उनके बेटे और पत्नी से पूछताछ की है। यह कार्रवाई वन घोटाले से जुड़े मामले की बताई जा रही है, जिसमे साधु सिंह भ्रष्टाचार के आरोपों में  गिरफ्तार हुए थे। हालांकि उस मामले में वह अभी जमानत पर बाहर हैं। तो वही उनके अलावा उनके करीबियों और वन विभाग के कुछ ठेकेदारों के घर पर भी रेड हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen