एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने सुपरटेक के प्रमोटर आर के अरोड़ा और उनकी कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की। ED ने चार्जशीट में बताया कि अरोड़ा ने लोन लेकर ज़मीन खरीदने में फंड का अपनी कंपनियों के नाम पर इस्तेमाल किया, जिसके चलते लगभग 1500 करोड़ रुपए के लोन एनपीए बन गए। उन्हें घर खरीदारों से 164 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप भी है।
चेयरमैन आर के अरोड़ा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल।
