पश्चिम बंगाल में एडिनोवायरस के मामले बढ़ते जा रहें हैं। राज्यभर में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी |


Edinovirus cases are increasing in West Bengal. The process of death of children continues across the state.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एडिनोवायरस के मामले बढ़ते जा रहें हैं। बच्चों में सर्दी, खांसी और बुखार का ज्यादतर मामला एडिनोवायरस का है। पश्चिम मिदनापुर के खड़गपुर का निवासी किशोरी की मौत हो गई। किशोरी का नाम उर्यास्वती राय चौधरी था। उसकी उम्र 13 साल थी। गत 15 फरवरी को उन्हें सांस लेने में तकलीफ और बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen