न्यूजक्लिक मामले में अमेरिकी कारोबारी सिंघम को ED का समन।


ED summons to American businessman Singham in newsclik case

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमेरिकी व्यापारी नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किया है। सिंघम चीन के शंघाई में रह रहे हैं और जहाँ विदेश मंत्रालय की मदद से चीनी अधिकारियों को समन भेजा है। ईडी ने ईमेल भेजकर क्यूबा-श्रीलंकाई मूल के सिंघम को भारत लौटकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। मामले में न्यूजक्लिक पर चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप हैं, विशेष रूप से सिंघम को पैसे मिलने के आरोप हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen