माकपा विधायक मोईदीन और अन्य के परिसरों पर ईडी की छापेमारी।


ED raids on campuses of CPI -M MLA Moidin and others.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नियंत्रित करुवन्नूर सहकारी बैंक में 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के मामले में मंगलवार को केरला में ईडी ने माकपा विधायक एसी मोईदीन और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय सरकार के पूर्व मंत्री मोईदीन और उनसे जुड़े लोगों की संपत्ति के विवरण और सबूत जुटाने के लिए यह छापेमारी की गई है। इन गरीब सदस्यों की संपत्तियो को जिला स्तर के नेताओं और बैंक की संचालन समिति के सदस्यों के निर्देश पर अभियुक्तों के लाभ के लिए धन शोधन और नकद में ऋण वितरित किया गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen